
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर हरदोपट्टी के मजरा गांव बारीपुरवा में बुधवार की रात चोरों ने एक घर से नकदी समेत लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ननका देवी पत्नी स्वर्गीय चुन्नीलाल ने बताया कि वे अपने बेटियों के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी।सुबह नींद टूटने पर उसने देखा कि घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।जब उसने घर के भीतर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया कि अज्ञात चोर एक जोड़ी सोने की झुमकी और एक जोड़ी झाला,चांदी का पायजेब,सोने की दो नथनी, सोने का चार सेट मटर माला,एक चांदी का फुलपेटी करधनी,पैर की बिछिया सहित घर के अन्य कीमती सामान और कपड़े के अलावा नकदी चुराकर मौके से फरार हो गए।वहीं चोरी की इस वारदात को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है, लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय का कहना है कि तहरीर मिली है। पुलिस जांच पड़ताल करने में कर रही है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}