चीनी लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल।
चीनी लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल।

चीनी लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में किशुनदासपुर – कटरा भोगचंद मार्ग पर शुक्रवार की रात में एक चीनी लादकर ले जा रहा ट्रेलर पलट गया जिससे ट्रेलर चालक को गंभीर चोट आई है।
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के सेंकेंड टोला मोहल्ला निवासी वीरेंद्र जोशी उर्फ गुड्डु पुत्र सुरेश जोशी शुक्रवार को जनपद की बजाज चीनी मिल से ट्रेलर पर चीनी लादकर गोरखपुर जा रहा था। रास्ते में रात करीब 11 बजे किशुनदासपुर के मिल्किनिया मजरे में कटरा भोगचंद – किशुनदासपुर मार्ग पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घायल होकर ट्रेलर में ही फंसा हुआ था। ट्रेलर पलटने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पंहुच गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुचे कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव ने ग्रामीणों की मदद से चालक को ट्रेलर के केबिन से बाहर निकाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल चालक को स्थानीय सीएचसी भेजा गया था जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अयोध्या के श्रीराम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। चालक का हाथ टूट गया है।