Uncategorised

कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

मारपीट मामले में चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के मध्य नगर गांव में बीते 18 मई को एक दलित महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश एससी एसटी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मारपीट सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव मध्य नगर निवासी दलित महिला शांति देवी ने न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो कर बताया कि घर के सहन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ को गांव के ही कुछ लोग काटना चाहते थे, मैंने कहा कि पैमाइश करा लीजिए अगर  पेड़ आपके खेत में आएगा तो काट लेना।इससे नाराज आरोपित मेरे घर चढ़ आए और भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझे मारा पीटा और जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया।हल्ला गुहार सुनकर मेरी देवरानी आरती देवी बीच बचाव कराने दौड़ी तब आरोपितों ने उसे भी मारा पीटा वह भागकर घर के भीतर घुस गई।

आरोप है विपक्षी इतने पर भी नहीं मानें और घर में घुसकर देवरानी के कपड़े फाड़ दिए।आरोपितों ने घर का सामान इधर उधर फेंक दिया।ज्यादा शोर शराबा होने पर पड़ोसी जमा हो गए।इसी बीच दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।इस संदर्भ में थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय का कहना है कि गांव के ही भगवंत सिंह,छोटू सिंह,शोभित सिंह व विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}