एलबीएस डिग्री कॉलेज की छह छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान तीन हुईं यूजीसी नेट जेआरएफ और चार हुईं यूजीसी नेट दो छात्र भी उत्तीर्ण हुए यूजीसी नेट परीक्षा
एलबीएस डिग्री कॉलेज की छह छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान तीन हुईं यूजीसी नेट जेआरएफ और चार हुईं यूजीसी नेट दो छात्र भी उत्तीर्ण हुए यूजीसी नेट परीक्षा

एलबीएस डिग्री कॉलेज की छह छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान
तीन हुईं यूजीसी नेट जेआरएफ और चार हुईं यूजीसी नेट
दो छात्र भी उत्तीर्ण हुए यूजीसी नेट परीक्षा
गोंडा।श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा गुड़िया तिवारी पुत्री उमाशंकर तिवारी और इतिहास विभाग में एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा कीर्ति सिंह पुत्री कृपा शंकर सिंह तथा इतिहास विभाग से गत वर्ष एम.ए. उत्तीर्ण रुचि यादव पुत्री अनूप कुमार यादव ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी जेआरएफ नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कीर्तिमान बना दिया है। इसके अतिरिक्त सरिता सिंह और आकांक्षा ओझा ने हिंदी विषय में तथा सन्नी कुमार सिंह ने इतिहास में और जतिन कसौधन ने मनोविज्ञान में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह प्रसन्नता और गर्व का विषय है। यह विशेष उल्लेखनीय है कि हिंदी विभाग और इतिहास विभाग से जिन छात्राओं ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है, ये एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर की अध्ययनरत छात्राएं हैं। अपने परास्नातक पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की गरिमामयी परीक्षा पास कर महाविद्यालय, जनपद और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अधिष्ठाता डॉ. बी. पी. सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. ममता शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पवन कुमार सिंह, अच्युत शुक्ल, डॉ. ममता शुक्ल, डॉ. राज बहादुर चौधरी, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. दीक्षा, शिव पूजन, डॉ. मुक्ता टंडन, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने इन सफल विद्यार्थियों को शुभ भविष्य हेतु बधाई दी।