अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफो ,अवैधअर्द्धनिर्मित तमंचे,कारतूस व उपकरण बरामद
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफो ,अवैधअर्द्धनिर्मित तमंचे,कारतूस व उपकरण बरामद

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफो ,अवैधअर्द्धनिर्मित तमंचे,कारतूस व उपकरण बरामद
गोंडा।वजीरगंज पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में अर्द्धनिर्मित तमंचे,कारतूस व उपकरण बरामद कर एक को किया गिरफ्तार।
गोंडा। वजीरगंज पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग के दौरान महराजगंज में चेकिंग करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति तरबगंज की ओर से डुमरियाडीह की दिशा में आने के दौरान पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम शीतला प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम विरजा पाण्डेय पुरवा, थाना तरबगंज, गोण्डा बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अवैध शस्त्र के विषय में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने घर पर अवैध देशी तमंचा बनाकर बेचने का कार्य करता है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहाँ से अवैध शस्त्र निर्माण सामग्री, अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस, बैरल एवं निर्माण उपकरणों का भारी मात्रा में समान बरामद हुआ।