
रामसागर की 45 वर्षीय पत्नी पुष्पा और तकिया मनोहर गांव के अनिल बुधवार दोपहर में बाजार को जा रहे थे। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर स्थित विद्युत उप केंद्र के पास तेज गति से आ रही बोलेरो ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी।

इटियाथोक, गोंडा। बुधवार दोपहर को गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस भिड़ंत में सड़क के पटरी पर पैदल जा रही एक महिला भी चपेट में आ गई।हादसे में बाइक सवार युवक और महिला बुरी तरह घायल हो गए।वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।बाइक सवार की पहचान अनिल (20) पुत्र सुरजू निवासी गांव तकिया मनोहर जोत व महिला की पहचान दिखलौल गांव निवासी पुष्पा (45) पत्नी रामसागर यादव थाना इटियाथोक के रूप में हुई है।