खरगूपुर,गोंडा।अचानक बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक समेत बोलेरो में सवार सभी लोगों की जान बच गई।आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। रविवार देर शाम खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर थाने के सामने बोलेरो में अचानक आग लग गई।जिससे वह पूरी तरह जल गया।वाहन इटियाथोक थाना क्षेत्र के चमनढार गांव से बारात लेकर वापस विशुनापुर जा रही थी।वाहन में सवार अब्दुल रज्जाक (55) ,इजहार (15),फातिमा(3),रेहान(12) को सुरक्षित बचाया गया।आग लगने के तुरंत बाद खरगूपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी को बोलेरो से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}