इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के बिनोहुनी गांव में खाद के गड्ढे पर कुछ दबंगों ने रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगा कर कब्जा कर लिया है।गांव निवासी पीड़ित राघवराम ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर खाद के गड्ढे से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।बिनोहनी गांव के राघवराम के मुताबिक गांव स्थित गाटा संख्या 414/0.101 हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेख में खाद गड्ढा के खाते में दर्ज है।इसी खाते की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने भवन निर्माण करके अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।अवशेष भूमि पर वह अभी तक खाद गड्ढा के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।फरियादी ने आरोप लगाया, कि 05 जून की रात दबंगों ने जेसीबी मशीन बुलाकर उनके खाद के गड्ढे को मिट्टी से पाट कर समतल कर दिया। स्थानीय थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}