Uncategorised
डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खरगूपुर नगर पंचायत में डीएम की चौपाल

खरगूपुर,गोंडा। शुक्रवार को कटरा व नगर पंचायत खरगूपुर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में डीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित को निस्तारण करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही मातहतों को निर्देश दिए गए,कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में नगर निवासियों को अवगत कराएं।साथ ही पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाएं।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया,कि लोगों को आवश्यकता पड़ने पर परिवार रजिस्टर नकल नहीं जारी किया जा रहा है,जिसे संज्ञान में लेकर डीएम ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा है,कि अपने स्तर से जांच करके समय से परिवार रजिस्टर नकल जारी करें। मौके पर गोल्डेन कार्ड का वितरण भी किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, उपजिलाधिकारी सदर वीके सिंह, ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार, खरगूपुर, ईओ नगर पंचायत कटरा, खरगूपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, पीओ डूडा, डीएसओ, एडीएसटीओ, बीएसए सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
