Uncategorised
तालाब पर दबंगों का कब्जा,गांव की गलियां बनीं तालाब
तालाब को पाट कर दबगों ने किया कब्जा,जल निकासी की समस्या,ग्रामीणों में आक्रोश

गोंडा। रूपईडीह विकास खंड की ग्राम पंचायत रूपईडीह में तालाब को दबंगों ने पाट कर कब्जा कर लिया है।जिससे आधे गांव के नालियों का पानी रुकने से गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं।ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक तो बरसात की शुरूआत भी नहीं हुई है आगे और भी हालत खराब होगी। ग्रामीणों ने बताया,कि समय रहते गंदे पानी के निकास के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किये गये, तो हालात और खराब होंगे।
*क्या कहते हैं लोग*
गांव निवासी इंद्रजीत ने बताया कि गलियों में पानी भरा है।लोग गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं।प्रशासन को जल निकासी की समस्या को दूर कराना चाहिए।
राजू मौर्य ने बताया कि गाटा संख्या 411/0.61 हेक्टेयर तालाब को गांव के ही कुछ लोगों ने पाट कर कब्जा कर लिया है।पहले पानी तालाब में चला जाता था, आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ जाएगी जिसका तत्काल निदान जरूरी है।
ग्रामीण उमेश, हरिश्चंद्र मौर्य,संजय,विंदू मौर्य,सत्यम तिवारी और दिलीप मौर्य का कहना है, कि पिछली बार शिकायत पर तहसील के अधिकारी गांव में आए थे और तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।लेकिन कुछ दिनों बाद ही दबंगो ने दोबारा तालाब पर कब्जा कर लिया।पुष्पा देवी बताती हैं, कि दरवाजे पर ही पानी भरा है।घर से बाहर निकलना है तो गंदे पानी में घुसना पड़ेगा।