खडौवा ग्राम पंचायत में ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से मौजूद लोगों को अवगत कराया गया

गोंडा। विकासखंड नवाबगंज के खडौवा ग्राम पंचायत में ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन समस्याओं की रही भरमार
मंगलवार को देर शाम खडौवा गांव के पंचायत भवन पर ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विजय कान्त मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया। खंड विकास अधिकरी ने कहा सरकार की योजनाओं के प्रति हर व्यक्ति का जागरुक होना आवश्यक है। इस दौरान बृद्धा विधवा पेंशन हर घर नल योजना जीरो पावर्टी आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से मौजूद लोगों को अवगत कराया गया कार्यक्रम में गांव के लोगों ने पानी टंकी का संचालन न होने की शिकायत दर्ज कराई और गांव के प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी ने बताया गांव में चार सालों से सफाई कर्मी तैनात नहीं किए गए है जिससे गांव में गंदगी की समस्या बनी रहती है इसके साथ ही खेल मैदान की जमीन व अस्पताल की जमीन आरक्षित है निर्माण कराने की मांग की गई है खंड विकास अधिकारी विजय कान्त मिश्रा ने कहा की समाज के अन्तिम पायदान पर खडे लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए इसके लिए सभी कर्मचारी ध्यान रखें इस मौके पर एडियो आईएसबी रामकरन सचिव श्याम जी पाण्डेय चिन्तामणि तिवारी अनिल जयसवाल, विष्णु जयसवाल, मनोज गुप्ता, अखिलेश चौहान, राजन मिश्रा, हसन अली, श्याम लला चौहान, नरसिंह चौहान, भुललन पठान, गुफरान, ओमप्रकाश पाठक, छैलू यादव, हिमांशु निषाद कोटेदार, उत्तम चौहान, शनि देवल चौहान, अजय चौहान,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।