Uncategorised
किसानों को एक ही स्थान पर मिलेगी खाद-बीज और कृषि रक्षा रसायन,नवनर्मित किसान कल्याण केंद्र से मिलेगा लाभ
ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्वघाटन किया

इटियाथोक,गोंडा।विकासखंड में एक छत के नीचे किसानों को बीज के साथ कीटनाशक दवाइयां मिलेंगी।इसके लिए कृषि विभाग की ओर से इटियाथोक विकास खंड मुख्यालय परिसर में एक किसान कल्याण केंद्र स्थापित किया गया है।यहां अब किसान कल्याण केंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है।इसी कड़ी में बुधवार को ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने फीता काटकर नए भवन का उद्वघाटन किया।मौके पर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन,एडीओआईएसवी वीरेंद्र सिंह,पशु चिकित्साधिकारी निशांत यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मजहर हुसैन ने बताया कि कृषि विभाग की इस पहल से किसानों को अब एक ही छत के नीचे खाद-बीज एवं कृषि रक्षा रसायन आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पंजीकृत 35 हजार 386 किसान रबी एवं खरीफ की फसलों के साथ सब्जी तथा अन्य फसलों की खेती करते हैं। उन्हें खाद-बीज व फसलों और गुणवत्ता पूर्ण दवाइयों के लिए भटकना पड़ता था। यही नहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए कृषि विभाग अथवा कृषि भवन का चक्कर लगाना पड़ता था। ऐसे में किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृषि कल्याण केंद्र स्थापित किया गया है।
