इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स का प्रान्तीय सम्मेलन सम्पन्न
राज्य सचिव दीनानाथ त्रिपाठी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन चुने गए

इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स का प्रान्तीय सम्मेलन सम्पन्न
राज्य सचिव दीनानाथ त्रिपाठी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन चुने गए
गोण्डा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स का प्रान्तीय सम्मेलन गाजीपुर में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन पूर्व चीफ जस्टिस उत्तर प्रदेश न्यायमूर्ति श्री गोविन्द माथुर ने किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व महा अधिवक्ता श्री आर०एस० चीमा तथा झारखण्ड बार कौंसिल के सदस्य एम०ए०रसीदी के साथ-साथ हाईकोर्ट इलाहाबाद व लखनऊ बेंच के कई अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया, सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को संविधान में प्रदत्त कानून व अधिकारों के व्याख्या करने के साथ-साथ किसी भी नये कानून व अधिनियम पर समीक्षा करने का अधिकार प्राप्त है, जिस पर किसी द्वारा टिप्पणी करना सर्वथा अनुचित है। सम्मेलन में पूरे उत्तर प्रदेश से 152 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें जनपद गोण्डा से दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरूण कुमार गौतम, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, अब्दुल हादी, श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के उपरान्त 35 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया जिसके राज्य सचिव दीनानाथ त्रिपाठी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोण्डा तथा वीरेन्द्र त्रिपाठी, एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा व उपाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोण्डा व अरूण कुमार गौतम चुने गए हैं।
आज कचेहरी परिसर गोण्डा में अधिवक्ताओं द्वारा आई०ए०एल० उत्तर प्रदेश के चुने हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कौशल किशोर पाण्डेय एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गोण्डा, रामू प्रसाद, दीप नरायन श्रीवास्तव, राम शंकर मिश्र, सर्वेश कुमार तिवारी, भगवान दयाल, प्रद्युम्न शुक्ल, अखिलेश तिवारी, विवेक पाण्डेय, जी०पी० पाल, उमेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह, स्वयं मुस्तफा एडवोकेट तथा जमाल अहमद, राजेश दीक्षित, संगम लाल शर्मा, राजीव सिंह, हरिश्चन्द्र तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, राजेश कुमार, सुशील मिश्र आदि उपस्थित रहे।