Uncategorised
अवैध खनन करते लोडर ट्रैक्टर और मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी ने आधीरात को मिट्टीखनन करते पकड़ा, मचा हड़कंप
इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन रुक नहीं रहा है।बीती रात जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर खनन अधिकारी ने इटियाथोक थाना क्षेत्र के सत्ताइस नंबर ट्यूबल के पास अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर ट्रैक्टर को पकड़ लिया।खनन अधिकारी डाक्टर अभय रंजन के मुताबिक, मंगलवार देर रात को सूचना मिली कि थाना इटियाथोक क्षेत्र के सत्ताइस नंबर के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।
बताए स्थान पर छापा मारा गया तो खनन में लगे माफियाओं में खलबली मच गई। टीम को देख वे भाग खड़े हुए।मौके से मिट्टी खोद रहा एक लोडर मशीन व मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को टीम ने जब्त कर इटियाथोक थाना पुलिस के सुपुर्दगी में कया गया है।प्रभारीनिरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।