देश
अब सूचना विभाग में बिना काम के नहीं बैठ सकेंगे फर्जी लोग
शाम पांच बजे तक कुर्सी से चिपक कर बैठे रहते है यहीं पर प्रशासन और पत्रकारों के विरुद्ध बैठ कर साजिश रचते है

अब सूचना विभाग में बिना काम के नहीं बैठ सकेंगे फर्जी लोग
गोंडा। शुक्रवार को जिलाअधिकारी नेहा शर्मा मंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई एवं आगंतुक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए है। वहीं कार्यालय में 10:00 से 5:00 बजे तक जितने भी लोग बाहरी आते हैं। उनकी डिटेल रजिस्टर में जरूर डाली जाए, क्यों आए हैं किस काम से आए हैं क्यों बैठे हैं। बताते चले सूचना विभाग में कुछ लोग सुबह 10 बजे आकर शाम पांच बजे तक कुर्सी से चिपक कर बैठे रहते है
यहीं पर प्रशासन और पत्रकारों के विरुद्ध बैठ कर साजिश रचते है।जिससे विभाग के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते है और विभाग केअधिकारियों
कर्मचारियों,पत्रकारों के विरुद्ध षडयंत्र रचते है।ऐसे लोगों पर अब डीएम के निर्देश के बाद रोक लगेगी।