Uncategorised
सड़क दुघर्टना में दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत,सात घायल
बारात से वापस लौट रहे थे कार सवार तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौके पर मौत सात घायल

इटियाथोक,गोंडा। बुधवार की देर रात बलरामपुर जिला स्थित एन एच-730 बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि सात अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में शिकार हुए सभी 12 लोग गोंडा जिले के रहने वाले थे और अर्टिगा कार में सवार थे,जो एक मांगलिक कार्यक्रम (बारात) में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।सभी घायलों को उपचार के लिए बलरामपुर के ज़िला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है।डीएम पवन अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल जाना।बुधवार को गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य नगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बी राज की बारात जनपद श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी।शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए वापस आ रहे थे।अभी वह लोग राष्ट्रीय राजमार्ग-730 बलरामपुर-बहराइच स्थित चकवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
*इनकी हुई मौत*
इलाहाबाद निवासी कार चालक अभय कुमार (26) पुत्र सूर्यबली आर्या, धानेपुर थाना क्षेत्र के फूल बाबू (30) पुत्र मोहन लाल, जीवन (25) पुत्र विनोद कुमार, आदित्य (08) पुत्र विनोद कुमार (दोनों सगे भाई हैं व धानेपुर के रहने वाले हैं) इटियाथोक थाना क्षेत्र के जुगराज पुर गांव निवासी विजय कुमार (45) पुत्र बच्चा लाल की मौत हो गई।
*ये लोग हुए घायल*
धानेपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार (12) पुत्र विनोद कुमार, इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी सीताराम (60), मध्य नगर निवासी महक (04) पुत्री कौशल, धानेपुर निवासी गोपाल (08) पुत्र फूल बाबू,बसंतपुर निवासी राघवराम (55), मध्य नगर के किशोर कुमार (35) व धानेपुर निवासी विनोद कुमार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।