Uncategorised
बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने अधिवक्ता को पीटकर किया लहूलुहान,हालत चिंताजनक
इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

इटियाथोक,गोंडा। कचहरी जा रहे अधिवक्ता को दो नकाबपोश युवकों ने बीच रास्ते में रोक लिया और मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए।परिजनों के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं अधिवक्ता की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इटियाथोक थाना अंतर्गत अयाह गांव निवासी सुरेश कुमार मिश्र अधिवक्ता है।बताया जाता है कि रोज की भांति गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह घर से साईकिल लेकर इटियाथोक बाजार के लिए निकले थे।अभी वह परसिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद बाइक पर सवार दो युवक सुरेश पर हमलावर हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरों को ढका हुआ था।इटियाथोक थाना प्रभारी राजेंद्र कनौजिया ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 
