Uncategorised
गैर इरादतन हत्या के चार आरोपियों में एक को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल
मानसिक विक्षिप्त को आरोपियों ने पीट-पीट कर दिया था मरणासन्न, इलाज के दौरान युवक की हो गई थी मौत

इटियाथोक,गोडा।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिखलौल के मजरा गांव चमैनिया निवासी पीड़ित ने इटियाथोक कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 11 मई की देर रात को मेरे बड़े भाई चन्द्रशेखर तिवारी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते थे घर से निकल कर ग्राम अमराडीहा (शाहपुर) में कृष्ण मोहन मिश्र के घर में चले गये थे।जिससे आक्रोशित होकर उनके परिजनों ने चन्द्रशेखर को लाठी डंडे से मारा पीटा।जिससे उनको गंभीर चोटें आयी, इलाज के दौरान चन्द्रशेखर की मृत्यु हो गई। पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस शेषनरायण मिश्र, कृष्णमोहन मिश्र,अनिल मिश्र पुत्रगण अयोध्या प्रसाद मिश्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों की तलाश में लगी थी। इसी कड़ी में सोमवार को इटियाथोक पुलिस ने एक आरोपी अनिल कुमार मिश्र उर्फ गल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि जल्द ही बाकी बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।