Uncategorised
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की हालत खराब: सीएमओ से की शिकायत
इटियाथोक क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, उदासीन बने विभाग के जिम्मेदार

इटियाथोक। कथित झोलाछाप चिकित्सक के दवा उपचार के बाद एक महिला की हालत खराब हो गई।महिला के पति ने मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा सहित जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लालनगर गांव निवासी यादवेंद्र कुमार का आरोप है कि 23 अप्रैल को उनकी पत्नी मनसरी की पेट दर्द और घबराहट होने से तबीयत खराब हो गई।पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार कराने के लिए गांव के बगल क्लीनिक पर ले जाया गया।जहां पर गौरीभारी गांव के रहने वाले क्लीनिक संचालक स्वामीनाथ द्वारा उनकी पत्नी का दवा उपचार किया गया।उसके बाद घर ले जाने के लिए कहा गया।घर पहुंचते ही उनकी पत्नी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने लगी,तो उन्हें आनन फानन में बहादुरापुर (बलरामपुर) के एक चिकित्सक से इलाज कराया।तब कहीं जाकर पत्नी की जान बची।
*पूछने पर गाली-गलौज करते हुए दी धमकी*
शिकायत कर्ता का आरोप है, क्लीनिक संचालक के पास पहुंचकर जब पूछा गया कि उन्होंने कौन सी दवा और इंजेक्शन दिया है।लेकिन क्लीनिक संचालक द्वारा दवा और इजेंक्शन का नाम नहीं बताया गया।उसके बदले में उसे गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी गई।पीड़ित ने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि क्लीनिक संचालक कथित झोलाछाप चिकित्सक है।
*जिम्मेदार के बोल*
इस संदर्भ में इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार का कहना है, लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जएगी।