ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में शिक्षकों ने दिखाई नाराजगी
शिक्षकों को मंजूर नहीं आनलाइन हाजिरी का फरमान
इटियाथोक,गोंडा।आनलाइन हाजिरी व पंजिकाओं के डिजटलाइजेशन को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक इकाई की बैठक अध्यक्ष मनोज मिश्र की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ल ने किया। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से आवाह्न किया कि आर पार का आन्दोलन करने के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश यादव ने शिक्षकों को अपने हितों के प्रति आगाह किया।अध्यक्ष मनोज मिश्र ने पदोन्नति, चयन वेतनमान, अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण, समायोजन के बिना आनलाइन हाजिरी को अव्यवहारिक व गैर जिम्मेदाराना करार दिया।
कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाल दूबे ,हरि शंकर तिवारी, मनोज दीक्षित , आनन्द पाण्डेय, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, सौरभ मिश्र, श्रवण वर्मा,महेश यादव,नन्द कुमार शुक्ल, सुजीत कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।