जिलाअधिकारी सिफारिशी पत्र पहुंचते ही जिला अस्पताल हड्डी विशेषज्ञ ने पत्रकार को लखनऊ किया रिफर
हड्डी विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का जिला अस्पताल के सामने चल रहा नर्सिंग होम

जिलाअधिकारी सिफारिशी पत्र पहुंचते ही जिला अस्पताल हड्डी विशेषज्ञ ने पत्रकार को लखनऊ किया रिफर
गोंडा पिछले शनिवार को काशीराम कॉलोनी निवासी पत्रकार इकबाल हुसैन को जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड के बेड नंबर आठ पर हड्डी विशेषज्ञ अतुल सिंह द्वारा भर्ती करके मंगलवार को ऑपरेशन करने की बात कही थी। इस बीच ऑपरेशन से पहले कई बोतल खून भी चढ़वाई। इकबाल हुसैन का इलाज जारी था और मंगलवार को ऑपरेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी, इस बीच मंगलवार को इकबाल हुसैन के पुत्र जिला अधिकारी से मिलकर निशुल्क ऑपरेशन अस्पताल से ब्लडऔर निशुल्क दवाएं एवं जो अस्पताल में दवा ना हो उसको लोकल परचेज कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। इस अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की थी। लेकिन जिलाधिकारी का पत्र अस्पताल में पहुंचने पर हड्डी विशेषज्ञ अतुल सिंह का मूड चेंज हो गया और उन्होंने पत्रकार को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मरता क्या नहीं करता पत्रकार के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल से उसे एक नर्सिंग होम में ले जाकर भारती कराया है। बताते चलें इकबाल हुसैन के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी जिसको लेकर वह ऑपरेशन करना चाहता था लेकिन प्राइवेट में ऑपरेशन करने के लिए उसके पास उतना पैसा नहीं था।तो उसके द्वारा उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश वर्मा से संपर्क किया कैलाश नाथ वर्मा ने एक कवरिंग पत्र लगाते हुए जिला अधिकारी से सहयोग करने की अपेक्षा की थी।
हड्डी विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का जिला अस्पताल के सामने चल रहा नर्सिंग होम
जिला अस्पताल में कार्यरत अधिकांश चिकित्सक खुलेआम प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, कुछ ने तो अपने नर्सिंग होम बनवा लिए हैं कुछ दूसरे के नाम के नर्सिंग होम में पूरा समय देते हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज को यह चिकित्सक देखने के बाद स्वयं अपने डिस्पेंसरी नर्सिंग होम में बुलाते हैं जहां जमकर वसूली करते हैं। यही नहीं अस्पताल में दर्जनों की संख्या में दलाल है। जो प्रत्येक डॉक्टर के आगे पीछे या उनके साथ लगे रहते हैं,और मरीजों को बहला फुसलाकर कर संबंधित डॉक्टर के डिस्पेंसरी और नर्सिंग होम में ले जाकर उसका दोहन करते है।