किसान का बेटा बना आईएएस बधाई देने वालो की लगा ताता
अखिलेश वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा-2024 में 733वीं रैंक पाई
किसान का बेटा बना आईएएस
बधाई देने वालो की लगा ताता
,गोंडा। मनकापुर विकासखंड क्षेत्र के गोहन्ना गांव निवासी राजाराम वर्मा के बेटे अखिलेश वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा-2024 में 733वीं रैंक पाई है। पिता समेत पूरे परिवार का कहना है कि उन्हें अखिलेश पर गर्व है, जिसने परिवार के साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।मंगलवार को यूपीएससी-2024 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के गोहन्ना गांव निवासी अखिलेश वर्मा ने 733वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। पिता राजाराम गांव में एक किसान हैं। माता स्वo उषा देवी की 2016 मे मृत्यु हो गई हैं, अखिलेष तीन भाई तथा तीन बहने है 1-बिट्टू देवी, 2-कंचन वर्मा,3- आरती देवी सभी बहनों का विवाह हो गया है 1-भाई कमलेश कुमार वर्मा जिनका शिक्षण कार्य है 2-दूसरे नम्बर पऱ अखिलेश स्वयं है तीसरे नम्बर का भाई डॉक्टर है डॉ. वीरेंद्र कुमार वर्मा (एम बी बी एस) है अखिलेश का विवाह 2016 मे अनामिका पटेल के साथ हुआ था जो निजी स्कूल मे शिक्षण का कार्य करती है।अखिलेश के दो बच्चें है 1-का नाम रित्विका है 2-का नाम-अहान है। अखिलेश ने प्रारम्भिक पढ़ाई 1से 8 तक जेपीएस कॉलेज गोहन्ना मे की उसके बाद एपी इण्टर कालेज से हाई स्कूल 2004 व 2006 इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद मे 2016 एन आई टी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से बीटेक की परीक्षा पास की थी। और 7 वर्ष तक इंजिनियर के पद पऱ नौकरी किया सात शाल नौकरी के वाद सर्विस छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने लगे, सात बार असफलता के बाद आठवीं बार सफसलता मिली, नियमित 8 घंटे कड़ी पढ़ाई के बाद आई.ए.एस बने है ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ली।अधिकतर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी की है।अखिलेश का कहना है कि आठवाँ प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता और भाई का भरपूर सहयोग मिला। पिता का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है।बुधवार को उनके घर पर गन्ना चेयरमैन प्रतिनिधि यू पी सिंह,ग्राम प्रधान राज कुमार, अजय चौहान, अर्जुन यादव,राम करन वर्मा,आशीष पटेल, महेंद्र पटेल, शोभा राम वर्मा,राम कृपाल वर्मा,सुखराम, राम दीन, राजेश यादव,प्रिंस यादव,सुषमा पटेल, ज्योति पटेल, स्मिता वर्मा,अमरनाथ गुप्ता, बृज मोहन, राम कुमार, रविन्द्र पटेल,राघव राम,राम चन्दर,सरदार पटेल सेवा संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन,उपाध्यक्ष कैलाश वर्मा,कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश,अधिवकता शिव प्रसाद वर्मा आदि लोगो ने बधाई दिया है वही घर पर मिठाई खिलाने वालों का तांता लगा हुआ है।