Uncategorised
एक साल पहले बनी सड़क गड्ढों में तब्दील
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इटियाथोक रेलवे स्टेशन की सड़क

इटियाथोक,गोंडा। निर्माण के एक साल बाद इटियाथोक रेलवे स्टेशन का मार्ग खस्ताहाल होने के कगार पर है।कहीं डामर गायब हो गया है, तो कहीं गिट्टी बाहर झांक रही है।सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं।खस्ताहाल सड़क पर हादसे की आशंका बनी रहती हैं।बावजूद,जिम्मेदार इस सड़क की कोई सुध नहीं ले रहे।स्थानीय लोगों का कहना है करीब सालभर पहले डेढ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण किया गया था।आरोप है कि ठेकेदार ने मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया।इस वजह से बनने के कुछ समय बाद ही सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी।अब यह सड़क खस्ताहाल हो चुकी है।मानसून में यह सड़क जलाशय नजर आती है। पानी भरा होने की वजह से गड्ढे की गहराई का अंदाजा ही नहीं होता।