Uncategorised

दो दिनों में डायरिया से तीन की मौत, पांच बीमार

डायरिया से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, पांच अन्य का इटियाथोक सीएचसी पर चल रहा इलाज

इटियाथोक, गोंडा । विकासखंड के मधई जोत गांव में डायरिया से तीन बच्चों की मौत हो गई।वहीं पांच अन्य का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।इससे साफ है कि डायरिया ने पैर पसार लिया है।ग्रामीणों का दावा है कि तीनों की मौत डायरिया से ही हुई है।मरने वालों में गणेश दत्त की सगी बेटी आठ साल की पल्लवी और अट्ठारह दिन का नवजात शिशु है।वहीं गणेश दत्त के भाई महेश दत्त का दो साल का पुत्र शिवा भी डायरिया से अपनी जान गंवा बैठा।दो से दिनों के बीच हुई तीन बच्चों की मौत के बाद प्रशासन को ब्लॉक मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मधईपुर गांव पहुंचने में काफी वक्त लग गया।

सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार पासवान ने कहा कि सूचना मिलते ही गांव में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है।गांव में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत विशुनपुर संगम के मजरा गांव मधई जोत में डायरिया का प्रकोप व्याप्त है।जहां विगत दो दिनों के अंदर डायरिया से एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत हो गई।जबकि पांच अब भी पीड़ित हैं।तीन मौतों की सूचना के बाद उच्चाधिकारियों ने गांव में स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को गांव पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिजेश पटेल ने बताया कि विगत दिनों हुई बरसात के बाद निकलने वाली चटकीली धूप से उमस काफी बढ़ गई है जिसके कारण संक्रामक रोग का प्रकोप बढ़ा है।

गांव में सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई व दवा छिड़काव किया जा रहा है।सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार पासवान ने बताया कि गांव की अनीता (40) पत्नी उग्रसेन, सुनीता (48) पत्नी चंद्रशेखर, दीपशिखा (22) पुत्री अमन तिवारी, मुस्कान (04) पुत्री गणेश दत्त, अमन तिवारी (22) पुत्र उग्रसेन तिवारी डायरिया से पीड़ित है, सभी का इलाज इटियाथोक सीएचसी पर चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}