ये कैसा इश्क ! चंद मिनट में कसमें-वादे दरकिनार, बरेली गांव सकीना हत्याकांड का पुलिस ने खोला राज
खुलासा: प्रेमी विनोद यादव ने की थी महिला की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के बरेली गांव में 10 मार्च की देर शाम सकीना (23) की गला रेत कर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, बलरामपुर जनपद निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव व इटियाथोक थाना क्षेत्र के बरेली गांव की रहने वाली सकीना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था।
इसके बावजूद विनोद ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली। 07 मार्च 2025 को विनोद का गौना हुआ था, जिसके बाद सकीना लगातार अपने प्रेमी विनोद से मिलने के लिए दबाव बना रही थी। इसी क्रम में 10 मार्च की देर शाम को आरोपित विनोद बरेली गांव पहुंचा। उसने सकीना को उसके घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत के बगल आम के पेड़ के नीचे बुलाया। इस दौरान सकीना ने विनोद पर पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी।विनोद ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार, गुस्से में आकर आरोपित ने चाकू से सकीना का गला रेतकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया था।