परीक्षा फल वितरण समारोह में उत्कृष्ठ छात्र हुए पुरस्कृत
वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन
इटियाथोक,गोंडा। सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज इटियाथोक में शनिवार को विद्यालय के सभागार में दीक्षांत समारोह में विभिन्न विधाओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे व विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल के साथ प्रमाणपत्र,मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
राज मिश्रा व लक्ष्य शुक्ला को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र चुना गया।वहीं विद्या शुक्ला,आरती गोस्वामी व सूरज वर्मा को विज्ञान विषय में श्रेष्ठ चुना गया।छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में सेवा भाव, देश-प्रेम की भावना को जागृति करने का काम गुरु करता है।प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डे ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रशासक प्रदीप पाण्डेय, डाक्टर करुणा पति त्रिपाठी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य कीर्ति प्रकाश तिवारी,प्रभाष शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी एवं सपना मिश्रा ने किया।