गोंडा में आज होगा कुर्मी महाकुंभ का आयोजन राजनैतिक पार्टियों की निगाहे आज के महाकुंभ पर
महाकुंभ में कुर्मी भरेंगे हुंकार

गोंडा में आज होगा कुर्मी महाकुंभ का आयोजन
राजनैतिक पार्टियों की निगाहे आज के महाकुंभ पर
गोंडा जनपद में के विधानसभा गौरा और मुजेहना,पड़ोसी विधान सभा उतरौला में भारी मात्रा में कुर्मियों की आबादी है। इसके अलावा अन्य विधानसभाओं में भी कुर्मी समाज की बहुतायत आबादी है। जिसके तहत आज 23 मार्च को अयोध्या धाम हाईवे पर स्थित पराग डेरी के सामने कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया गया है।
जिसमें प्रदेश भर से कुर्मी नेता और देवीपाटन मंडल के भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग कुर्मी महा कुंभ में भाग लेंगे। इससे पूर्व फैजाबाद में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में कुर्मी एकत्रित हुए थे। जबकि वहां की अपेक्षा गोंडा में कुर्मियों की संख्या काफी अधिक है।
जनपद के दो विधानसभाओं में ही लगभग 5 से आठ लाख कुर्मी है। जिससे यहां के कर्मी महाकुंभ में लाखों की भीड़ एकत्रित हो सकती है। बताते चलें आयोजक राजकरण वर्मा,अरुण कुमार चौधरी, चंद्र प्रताप पटेल,जगदीश पटेल ने बताया की फैजाबाद में सफल आयोजन के बाद अब प्रत्येक जनपद में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत आज गोंडा में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया गया है।यह महाकुंभ किसी पार्टी से संबंधित नहीं है। चाहे जिस पार्टी के लोग नेता,विधायक सांसद हो महाकुंभ में आमंत्रित किया गया है।