देश
आज सायंकाल नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जिले का कार्यभार ग्रहण किया गया
2010 बैच की है आईएएस

गोण्डा।नगर अभिकरण की निदेशक रही नेहा शर्मा
ने आज सायंकाल गोण्डा पहुच कर कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में पहुचकर जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।2010 बैच की आईएएस नेहा शर्मा पहली बार 2012 में एसडीएम बागपत,2013 में एसडीएम सदर,2014-15 में सीडीओ उन्नाव,2017 में पहली बार डीएम फिरोजाबाद बनाई गई,2022 में कानपुर में डीएम का कार्यभार,
इसके बाद नगरीय निकाय विभाग और अब आज गोण्डा जिले का कार्यभार ग्रहण किया है।कार्यभार ग्रहण के दौरान सीडीओ अरुण मौली,एडीएम सुरेश सोनी,सिटी मजिस्ट्रेट,
सीआरओ,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौजूद रहे।