देश

मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा  भीम राजभर ने महापुरुषों के आंदोलन को जनचेतना के लिए जरूरी बताया

मनकापुर विधानसभा में बाबा साहेब एवं मा. कांशीराम एवं सभी महापुरुषों के आंदोलन और योगदान को घर-घर पहुँचा कर बीएसपी को राज्य की सत्ता की चाभी अपने हाथों में लेनी होगी

गोंडा।विधानसभा क्षेत्र मनकापुर के सेक्टर कहोबा में मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा  भीम राजभर ने महापुरुषों के आंदोलन को जनचेतना के लिए जरूरी बताया।

बाबा साहेब एवं मा. कांशीराम ने जीवन भर कठिन परिश्रम करके दबे कुचले, अधिकार वंचित समाज को अधिकार दिलाया. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल कोआरडिनेटर रमेश विमल ने कहा मनकापुर विधानसभा में बाबा साहेब एवं मा. कांशीराम एवं सभी महापुरुषों के आंदोलन और योगदान को घर-घर पहुँचा कर बीएसपी को राज्य की सत्ता की चाभी अपने हाथों में लेनी होगी. मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से जब बहुजन समाज के वोटो से बहुजन समाज के इस बेटे को विधानसभा में जाने का हर सेक्टर और हर बूथ से भारी बहुमत सेमौका मिलेगा.

 

तभी क्षेत्र में असली स्वराज आएगा. इसके लिए अभी से सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करना होगा. मंडल प्रभारी जगदीश पटेल ने वोट के बहुमूल्य अधिकार से राजपाट पाने का गुरु मंत्र दिया. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सौरभ मिश्र ने कहा सर्वसमाज की सुरक्षा एवं न्याय केवल बीएसपी के शासन से संभव है. रामायण प्रसाद, मंडल प्रभारी शशि आनंद गौतम, मंडल प्रभारी राजमणि चौहान, जिलाध्यक्ष मनोज कनौजिया, जिला महासचिव रामशरण गौतम, जिला कोषाध्यक्ष सोनू खान, विधानसभा प्रभारी जगदीश चौहान, पूर्व विधानसभा प्रभारी रामकरन भारती, धनीराम, रामचरन अनुरागी ने स्वागत गीत, प्रेरणा गीत, एवं वाद-संवाद किया. राम बहादुर,वरूण गौतम, विनोद गौतम, रामसूरत चौरसिया, जीवन लाल, छेदी लाल, गुड्डू, मिश्रीलाल,विधानसभा अध्यक्ष परसुराम, भारत भूषण, रोहित, रामजियावन, जैसराज सोनकर, दिलीप कुमार,रीता, सुमन,लालमती राव, सुखदेव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने कैडर कैम्प में प्रतिभाग किया. कहोबा सेक्टर से निरीह और गरीब कार्यकर्ताओं ने लगभग 5000 का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}