Uncategorised
पत्नी का प्रेमी और सास-ससुर दे रहे जान से मारने की धमकी,पति ने लगाई एसपी से गुहार
पीड़ित ने बताया आरोपित युवक जाति सूचक गाली देकर जान से मारने की दे रहा धमकी

इटियाथोक, गोंडा।’साहब, मुझे बचा लीजिए… पत्नी और उसके माता-पिता मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे…..वह मुझे मरवा देंगे…’पुलिस अधीक्षक से गुरुवार को एक शख्स ये फरियाद लेकर पहुंचा।उसकी व्यथा सुन हर कोई भौचक्का रह गया।वहीं, पीड़ित के आंखों से एकाएक आंसू टपकने लगा।उसके चेहरे पर डर का सिकन छलक रहा था।वहीं, पुलिस अधीक्षक ने उसे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।पीड़ित के मुताबिक, इटियाथोक थाना क्षेत्र के पूरे बसालत गांव निवासी मनचला युवक मोहम्मद शमी उसके पत्नी के मोबाइल फोन पर आए दिन अश्लील बातें किया करता है।इस बात को लेकर पत्नी को काफी समझाया बुझाया और सास-ससुर से शिकायत भी किया।लेकिन वह नहीं मानें। जिसके बाद सभी लोग एक राय होकर उसे जान से मारने के लिए प्रयासरत है।पीड़ित का आरोप है कि पत्नी का मोहम्मद शमी नाम के युवक से अफेयर चल रहा है।इसका पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसे जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।उसका कहना है कि पत्नी उसे मरवा कर अपना रास्ता साफ करना चाहती है।
