वन माफिया खुलेआम कर रहे हरे भरे पेड़ों की कटान,जिम्मेदार मौन
वन माफिया खुलेआम कर रहे हरे भरे पेड़ों की कटान,जिम्मेदार मौन
वन माफिया खुलेआम कर रहे हरे भरे पेड़ों की कटान,जिम्मेदार मौन
गोंडा। कर्नलगंज व हलधरमऊ क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्रामीण इलाकों में बेखौफ वन माफिया हरियाली पर आरा चला रहे हैंं। वहीं विभागीय अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए हैं।
मामले में कार्रवाई ना होने से वन माफिया हौंसले बुलंद है और अवैध कटान लगातार जारी है।
बता दें कि एक तरफ जहां जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व विभाग पेड़ों को लगाने और उसे संरक्षित रखने के दावे करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरे भरे और प्रतिबंध पेड़ों की लगातार अवैध कटान हो रही है। वन माफिया खुलेआम दिनदहाड़े पेड़ काटकर ट्रालियों पर लकड़ी ढुलाई कर रहे हैं। जिसके जीते जागते उदाहरण के तौर पर हलधरमऊ के बटौरा बख्तावर गांव के पास सड़क के किनारे लगे गूलर, जामुन व अन्य पेड़ मिलाकर एक बाग से करीब दस बड़े पेड़ काट लिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा बाग साफ हो गया है। वहीं, राजपुर गांव से गूलर व शीशम के पेड़ काटे गए हैं। इसके अलावा पूरे संगम, हड़ियागाड़ा, परवानपुर, हरसिंहपुर में भी पेड़ काटे गए हैं। मंगलवार को राजपुर के पास आम व अन्य वेशकीमती की लकड़ी से लदी अलग-अलग दो ट्राली जाती दिखी। वीडियोग्राफी करने पर लकड़ी वालों ने ग्रामीणों से झड़प की। कटरा बाजार रेंज के वन दारोगा का कहना है कि जांच पड़ताल करा रहे हैं। यही नहीं कर्नलगंज, कटरा बाजार, परसपुर, रामापुर कौड़िया थाना क्षेत्र के कई गांवों में तेजी से हरे भरे पेड़ की कटाई की जा रही है। मामले में कार्रवाई ना होने से वन माफिया हौंसले बुलंद है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।