पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा,पानी में डूबने से हुई थी युवक की मौत
उच्चाधिकारियों के समझाने के बाद परिवार वाले शव के संस्कार के लिए राजी हुए
इटियाथोक, गोण्डा।पानी में डूबने से युवक की मौत हुई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के धर्मेई गांव निवासी उमेश कश्यप (38) की मौत मामले में नया मोड़ आया है।रिपोर्ट में पानी में डूबने व दम घुटने के कारण मौत होना बताया गया है।जबकि परिजन इसे मानने को तैयार नही हैं।वह गांव के ही एक व्यक्ति पर उमेश की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं।फिलहाल,पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।धर्मेई गांव निवासी उमेश कश्यप (38) गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सत्ताइस नंबर चौराहा पर मछली बेचने का काम करते थे। 26 जनवरी शाम को घर जाते समय रास्ते से उमेश कहीं लापता हो गए।देर शाम घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई।काफी खोजबीन के बाद जब उमेश का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।दूसरे दिन सुबह थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत कुकुरिहा के मजरा तीतगांव करुवापारा के पास सरयू नहर पटरी के उस पार गड्ढे में अर्धनग्न अवस्था में उमेश का शव पुलिस ने बरामद किया था।
…. फाइल फोटो, मृतक उमेश कश्यप…….
इसी कड़ी में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम को शव गांव पहुंचने पर मृतक के परिजन मौत के जिम्मेदार की गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग को लेकर शव को रखकर धरने पर बैठ गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पूरी होने के बाद ही शव के अंतिम संस्कार पर अड़ गए। देर रात तक हाई टेंशन ड्रामा चलता रहा। आखिरकार,उच्चाधिकारियों के समझाने के बाद परिवार वाले शव के संस्कार के लिए राजी हुए।