ज्येष्ठ माताओ द्वारा डॉ मंजू वर्मा और शशीराज को किया सम्मानित
ज्येष्ठ माताओ द्वारा डॉ मंजू वर्मा और शशीराज को किया सम्मानित

ज्येष्ठ माताओ द्वारा डॉ मंजू वर्मा और शशीराज को किया सम्मानित
लखनऊ शिवमती गिरीजाबाई गंगाधरराव पवार, नांदेड महाराष्ट्रऔर उत्तर प्रदेश शासन की वरिष्ठ सेवाअवकाश अधिकारी तथा समाजसेवी डॉ कुसुम सतीषचंद्र गंगवार,लखनऊ,उत्तरप्रदेश द्वारा आज उत्तर प्रदेश की समाजसेवी क्रमशः डॉ मंजू वर्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्षा,राष्ट्रीय जिजाऊ बिग्रेड और शिवमती शशीराज,उत्तर प्रदेश सचिव,राष्ट्रीय जिजाऊ बिग्रेड का स्वराजजननी, छत्रपती की गुरुमाँसाहेब जिजाऊ का स्मरण दिलाकर छत्रपती शिवराय महाराज की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,कामाजी पवार और मराठा समन्वय परिषद के अध्यक्ष कमलेश पाटील के उत्तर प्रदेश में संगठन के मजबूती हेतु उत्तर प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,प्रबुध्दजनो,कामाजी पवार और साथीयो ने मुलाकात की,श्री पवार जी ने बैठकों में मराठा सेवा संघ द्वारा सक्षम भारत निर्माण हेतु विगत 33 वर्ष में किये गये उपक्रमो से उपस्थितो को परिचित कराया। इस अवसर पर जिजाऊ बिग्रेड की उत्तर प्रदेश अध्यक्षा डॉ मंजू वर्मा जी,उत्तर प्रदेश की सचिव शिक्षिका शशीराज जी की उपस्थिती रही।
मेलमुलाकात में राष्ट्रीय मराठी महासंघ के अध्यक्ष उमेश पाटील,गजानन पाटील और उनकी कार्यसमिती सदस्य,उत्तर भारत के मराठे शोध ग्रंथ के लेखक मराठा इतिहासकार डॉ एससी गंगवार, ख्यातनाम संपादक डॉ. हरिश्चंद पटेल,ज्येष्ठ कृषी वैज्ञानिक डॉ राजेश पटेल,सामाजिक चिंतक
ईं. सूरजीत सिंग निरंजन,व्यावसायी राजेश पटेल जी, विगत पंधरा वर्ष से सामाजिक विवेचन से ख्यातिप्राप्त पत्रकार,जनमत के संपादक नीरज पटेल,डॉ रामचंद्र पटेल,पूर्वांचल के समाजसेवी डॉ प्रसंन्न कुमार पटेल,डॉ यादव की मुलाकात हुई। डॉ एससी गंगवार के निवास छत्रपती निवास पर छत्रपती शिवराय महाराज की प्रतिमा भेट देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मराठा इतिहासकार डॉ एस.सी.गंगवार ने शिवमती शशीराज को उनकी लिखी किताब अशोका भेट कर सम्मानित किया।ज्येष्ठ माताओ द्वारा डॉ मंजू वर्मा और शशीराज को किया सम्मानित