Uncategorised
गैंगस्टर के एक्ट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
काफी दिनों से फरार चल रहे थे दोनों आरोपित, पुलिस ने दबोचा
इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।दोनों युवकों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को इस बात की सूचना दी कि गैंगस्टर एक्ट के दोनों आरोपित ग्राम करमडीह कला दर्जी जोत में मौजूद हैं। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस बल ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर अरविन्द कुमार पुत्र राम सुंदर वर्मा व चांद बाबू पुत्र मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों का एक आपराधिक गिरोह है।जो चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है।