कुर्मी महाकुंभ की तैयारी बैठक में गरजे जयकरण वर्मा कहा गोंडा का महाकुंभ ऐतिहासिक होग
कुर्मी महाकुंभ की तैयारी बैठक में गरजे जयकरण वर्मा कहा गोंडा का महाकुंभ ऐतिहासिक होग

कुर्मी महाकुंभ की तैयारी बैठक में गरजे जयकरण वर्मा कहा गोंडा का महाकुंभ ऐतिहासिक हो
गोंडा फैजाबाद और प्रयागराज के बाद अब गोंडा में भी कुर्मी महाकुंभ की तैयारी पटेल समाज द्वारा की जा रही है इसके पूर्व गौरा विधान सभा के भोपत पुर सहित दर्जनों गांवों में करने के बाद आज रविवार को सरदार पटेल सेवा संस्थान निकट सोनी गुमटी पर संपन्न हुई।उक्त बैठक में फैजाबाद बस्ती बलरामपुर बहराइच, गोंडा से भारी संख्या में कुर्मी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता भाग लिए।जिले में तीन विधान सभाओं 5 से लाख की संख्या होने के बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है।इन सबको लेकर अपनी ताकत को दिखाने के लिए कुर्मी महाकुंभ कराने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में जिले से जनप्रतिनिधि,ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता,शिक्षक,अधिवक्ता,
व्यापारी मौजूद रहे।
आगामी 23 मार्च को कुर्मी महाकुंभ आयोजित करने को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक में कुर्मी समाज के तमाम वरिष्ठ नेताओं व समाजसेवियों ने कार्यक्रम की तैयारी के बारे में अपने अपने विचार रखते हुए जनपद में समूचे कुर्मी समाज के लोगों को सामाजिक व राजनैतिक तौर पर जागरूक करते हुए संगठित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जयकरन वर्मा ने बताया कि ये कुर्मी महाकुंभ किसी भी जाति, समाज, राजनीतिक पार्टी व किसी सामाजिक संगठन के विरोध में नहीं है अपितु पूरे कुर्मी समाज को जागरूक और संगठित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। पूर्व सदस्य जिला पंचायत चन्द्र प्रताप वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के राजनीतिक परिदृश्य में कुर्मी समाज की सहभागिता उम्मीद से बहुत ही कम है, देश में हर राज्य में कुर्मी समाज की संख्या किसी भी अन्य बिरादरी से कम नहीं है फिर राजनीति में इस समाज की उपस्थिति नाम मात्र की रही है। कुर्मी समाज की उपस्थिति हर क्षेत्र में प्रभाव शाली हो इसके लिए पूरे समाज को एकदूसरे से मिलकर साथ लेते हुए एकजुट करना पड़ेगा।जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल ने कहा हम सभी को अपने समाज के व्यापारी कारोबारी कर्मचारी व अधिकारी सभी क्षेत्र के लोगों से संपर्क साधते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास करना होगा तभी ये कार्यक्रम अपने लक्ष्य पर पहुंचेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिमन्यु पटेल ने आगामी कार्यक्रम में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राजनीति में सक्रिय भूमिका के बिना हम कितना भी संघर्ष करें उसका उचित व सुरक्षित परिणाम नहीं आ सकता है।शिक्षक नेता अरुण प्रकाश वर्मा ने कहा कि राजनैतिक जागरुकता और एकजुटता के अभाव में हमारे पूरे समाज को सदियों से बड़ा नुकसान होता रहा है इसीलिए अब कुर्मी समाज को अपने समाज के महापुरुषों प्रेरणा लेते हुए एकदूसरे के साथ जुट कर सहयोग की भावना से ही समाज मजबूत होगा।राकेश वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अक्सर अपने ही लोगों को गिराने उन्हें नीचा दिखाने के प्रयास में लगे रहते हैं यदि इसी ताकत को सही दिशा में लगाया जाए तो हम सभी का बेहतर भला हो सकता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिव प्रसाद वर्मा ने कहा कि हम अपनी ताकत को भूल चुके हैं, कुर्मी समाज का योगदान हर क्षेत्र में रहा है।
इस अवसर पर सतीश वर्मा,पंकज चौधरी, जमुन चौधरी, चंद्र प्रताप पटेल,जगदीश पटेल,
जयकरण वर्मा,राकेश वर्मा,अभिमन्यु पटेल,अवधेश वर्मा,मंशाराम वर्मा,चंद्र प्रकाश वर्मा,विश्वनाथ वर्मा,
शिव प्रसाद वर्मा,बलजीत वर्मा,वंशराज वर्मा,पंकज चौधरी,प्रधान,विनोद वर्मा,अरुण प्रकाश वर्मा संजय चौधरी,राम शंकर वर्मा, राम विलास वर्मा, दिशा वर्मा, शिव नारायन पटेल,धनी राम पटेल, परशुराम वर्मा, उमा शंकर वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, विष्णु वर्मा, राम बरन वर्मा, राम दल पटेल, राम भरत चौधरी,सुनील वर्मा, विवक वर्मा,राजकुमार वर्मा, सुरजीत वर्मा,आदि उपस्थित रहे।