Uncategorised
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा के टॉप 100 बच्चों का हुआ एक्सपोजर विजिट
भ्रमण समूह को खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इटियाथोक। इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा में उत्तीर्ण टॉप 100 बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान बच्चों ने होर्टी कल्चर,मशरूम कल्चर,ग्रीन हाउस,पशु चिकित्सा संस्थान, जैव प्रौद्योगिकी, बीज विज्ञान विभाग,मत्स्य पालन के बारे मे जानकारी प्राप्त की।बताते चलें कि बच्चों की विज्ञान विषय मे रुचि बढ़ाने,तार्किक और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय के दिशा निर्देश के क्रम मे विकास खंड स्तरीय कक्षा छह से आठ के बच्चों की एक परीक्षा कराई गयी थी जिसमे सफल छात्रों के प्रोत्साहन हेतु शैक्षिक भ्रमण कराया गया।शैक्षिक भ्रमण समूह को खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।भ्रमण कार्यक्रम
ए.आर.पी.विज्ञान ऋतु राज यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।बच्चों के साथ राधे रमन यादव, मनोज यादव,कृष्ण कुमार सोनकर,ज्योति कटियार,नीलम श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता,शब्बीर अली,कृष्ण भूषण वर्मा,विनोद गुप्ता मौजूद रहे। 
