Uncategorised
क्लस्टर में खेल,सचिवों की तैनाती व्यवस्था फेल
क्लस्टर के अभाव में भटक रहे नई तैनाती पाने वाले सचिव

इटियाथोक,गोंडा। ग्राम पंचायत सचिवों की तैनाती के लिए लागू की गई क्लस्टर व्यवस्था यहां फेल है।सचिवों की तैनाती में क्लस्टर व्यवस्था लागू करना योगी सरकार की प्राथमिकता में है।इसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इटियाथोक विकासखंड में पिछले दिनों नई तैनाती पाने वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार, रामकुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी मिथलेश पांडे को अभी तक क्लस्टर आवंटित नहीं किए गए हैं।क्लस्टर के अभाव में नए सचिव ब्लॉक कार्यालय पर इधर-उधर भटकने को मजबूर है।विभागीय सूत्रों की मानें तो क्लस्टर आवंटन में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की ओर से बड़ी लापरवाही है। फिलहाल,इटियाथोक विकासखंड में कुल 85 ग्राम पंचायतें हैं,जहां पर ग्रामीणों को पानी, बिजली, सड़क,शिक्षा समेत सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है।पंचायत राज विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में बेहतर और समयबद्ध ढंग से विकास कार्य कराए जाने के लिए क्लस्टर व्यवस्था लागू कर दी गई है।एक क्लस्टर में करीब 10 से 11 हजार की आबादी तय की गई है।विकासखंड में 20 क्लस्टर विकसित किए गए हैं।खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे का कहना है कि मामला डीपीआरओ कार्यालय से संबंधित है, प्रस्ताव भेजा गया है।