Uncategorised

शिक्षक ही देश की दशा और दिशा बदल सकते हैं : प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान

कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे

इटियाथोक,गोंडा। राष्ट्र के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक ही देश की दशा और दिशा को बदलता है। इसलिए सरकार को  शिक्षक हित के लिए तत्पर रहना चाहिए।उक्त बातें  लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या शिक्षक संघ (आक्टा) द्वारा आयोजित अधिवेशन /सेवानिवृत शिक्षक सम्मान /आक्टा नई कार्यकारी निर्वाचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लुआक्टा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान ने कही।
मंत्रोचारण के साथ सभी अतिथियों, शिक्षकों,बुद्धिजीवियों को तिलक लगाकर महाविद्यालय की छात्राओं ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं आक्टा के महामंत्री प्रो जितेंद्र सिंह ने अपने हृदय के उदगार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि आक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने अंग वस्त्र भेंट करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।लुआक्टा महामंत्री प्रोफेसर प्रदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर विवेक द्विवेदी ने राष्ट्र के विकास में शिक्षकों की महती भूमिका एवं शिक्षक संघ के महत्व पर बल दिया।
मंच संचालन डॉ रेखा शर्मा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने किया।इस अवसर पर आक्टा महामंत्री प्रोफेसर जितेंद्र सिंह एवं आक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध 20 महाविद्यालयों( गोंडा, बहराइच, अयोध्या, अंबेडकर नगर ,सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी) के सेवानिवृत 52 शिक्षकों का माल्यार्पण, पटका एवं ट्राली बैग भेंटकर सम्मानित किया। दोपहर बारह बजे से नई कार्यकारिणी के गठन हेतु 22 प्रत्याशियों के लिए 491 मतदाता  मतदान करेंगे । आज ही मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी एवं विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मुहैया कराते हुए शपथ दिलाई जाएगी।कार्यक्रम में डॉ वंदना भारतीय, आशीष, शोभित ,मनीष शर्मा ,डॉ नीरज यादव ,डॉ पुष्यमित्र मिश्र ,डॉ स्मिता सिंह, प्रो राव ,डॉ अजीत मिश्रा, डॉ पुनीत कुमार ,डॉ दिलीप शुक्ला ,डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ,डॉ ममता शुक्ला ,डॉ स्मिता सिंह, डॉ मनीषा पाल , डॉ स्मृति शिशिर ,डॉ नीतू सक्सेना, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ संजय कुमार ,कृष्ण मोहन त्रिपाठी ,प्रो रामसमुझ सिंह एवं शिशिर त्रिपाठी का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}