राजस्व टीम के सामने ही विपक्षियों से लड़ पड़ी आवेदिका
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव के दुबौली मजरे में स्थलीय निरीक्षण करने पंहुची राजस्व टीम के उस समय होश उड़ गये जब आवेदिका खुद ही विपक्षियों से भिड़ गई और नौबत गाली-गलौज तक आ पंहुची।
राजस्व निरीक्षक जावेद खान ने बताया कि आवेदिका शिल्पा देवी पत्नी विजय दूबे के द्वारा नाली संबंधित शिकायत पूर्व में उच्चाधिकारियों से की गई थी जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बृहस्पतिवार को राजस्व टीम स्थलीय निरीक्षण करने गांव में मौके पर गई थी
जहां आवेदिका राजस्व टीम के सामने विपक्षियों से लड़ पड़ी और गाली देना शुरू कर दिया। किसी तरह समझा-बुझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जिस गाटे में नाली की मांग की गई है वह खलिहान के रुप में दर्ज है जिसमें खडंजा लगा हुआ है। आवेदिका का कहना है कि खडंजे के नीचे नाली की पाइप पड़ी है जो टूट गई है जिससे उसके घर के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। खडंजे के दूसरी ओर विपक्षियों का मकान है। विपक्षी अपने घर के सामने खुदाई कर नाली की पाइप डालने के लिए आवेदिका को मना कर रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान दुर्गा सिंह ने आवेदिका के घर से सटाकर पक्की नाली बनवाने का प्रस्ताव रखा जिस पर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई जिससे राजस्व टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। टीम में लेखपाल संदीप, दिनेश यादव, रामकुमार बिंद मौजूद रहे।