Uncategorised
बाल दिवस पर भीखम पुरवा के प्रतिभावान बच्चों का होगा सम्मान
कार्यक्रम में डीएम/सीडीओ व बीएसए रहेंगे मौजूद
इटियाथोक, गोंडा।शिक्षाक्षेत्र के चर्चित प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में डीएम/सीडीओ व बीएसए की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा।बता दें इस परिषदीय स्कूल में अध्यनरत कक्षा एक की छह वर्षीय छात्रा अनामिका मिश्रा ने महज आठ मिनट में 240 पुशअप्स लगाकर अपना नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया है।इससे पहले इसी विद्यालय की चार अन्य छात्राओं ने अलग-अलग विधाओं में अपना नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज करा चुकी हैं।
……….. प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र…………
साथ ही बेहतर शैक्षणिक माहौल व भौतिक परिवेश के लिए यह विद्यालय हाल में ही आईएसओ0-9001 : 2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम से प्रमाणित भी किया जा चुका है।यहां के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया,कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा को 14 नवंबर यानी बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम मे आईएसओ प्रमाणन बोर्ड के प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन,बीएसए अतुल कुमार तिवारी व अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।