Uncategorised
तहफ्फुज अवकाफ कांफ्रेंस कल, तैयारी पूरी
कांफ्रेंस में मशहूर और मारूफ शायर मुफ्ती इनायत उल्ला कासमी नात-ए-ख्वाह से कार्यक्रम की शुभारम्भ करेंगे

……फोटो- मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी कासमी, अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द उत्तर प्रदेश……..
इटियाथोक,गोंडा। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वाधान में एक दिवसीय तहफ्फुज अवकाफ कांफ्रेंस का आयोजन मदरसा अरबिया उस्मानिया इटियाथोक के प्रांगण में बुधवार को होगा।कांफ्रेंस से जुड़े आयोजकों ने सारी तैयारी पूर्ण कर ली है।कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि जमीयत उलमा-ए-हिन्द उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी कासमी होंगे।कार्यक्रम के आयोजक मुफ्ती अब्दुल अहद ने कांफ्रेंस में वक्फ की जायदाद की हिफाजत के लिए इस्लाम द्वारा बताए गए निर्देश के मुताबिक वक्फ की जायदाद जिसमें मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान, खान- काह, धर्मशाला, वक्फ की संपत्ति पर चल रहे अस्पताल और सरकारी कार्यालयों की हिफाजत के लिए एक दिवसीय तहफ्फुज अवकाफ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया बुधवार की शाम कांफ्रेंस शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। कांफ्रेंस में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौलाना नियामतउल्ला कासमी, मौलाना अजीमुल्ला कासमी, मौलाना अब्दुल हफीज कासमी, मुफ्ती इब्राहीम कासमी, मौलाना इफ्तिखार अहमद कासमी शिरकत करेंगे। कांफ्रेंस में मशहूर और मारूफ शायर मुफ्ती इनायत उल्ला कासमी नात-ए-ख्वाह से कार्यक्रम की शुभारम्भ करेंगे।