Uncategorised
कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने को लेकर भरी हुंकार
कोटेदारों ने दो सौ रुपया लाभांश बढ़ाए जाने की सरकार से मांग किया है

इटियाथोक, गोंडा। लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों ने हुंकार भरी है।उनका कहना है, कि वह सब आर्थिक तंगी के शिकार हैं।परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।इसी कड़ी में शनिवार को इटियाथोक विकासखंड के शंकर चौराहा पर आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनरतले जिला अध्यक्ष राम प्रताप तिवारी के नेतृत्व में कोटेदारों ने अहम बैठक की।उसके बाद अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।ब्लॉक उपाध्यक्ष जहीरूद्दीन ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश में ई- पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन कोटेदारों को लाभांश नब्बे रुपए कुंतल मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों हरियाणा और गोवा, केरल, गुजरात में दो सौ रुपया प्रति कुंतल दिया जा रहा है।मांग किया कि यूपी में भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश और मानदेय दिया जाए।क्योंकि महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है।चेतावनी दी की मांगे पूरी नहीं हुईं तो उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।कोटेदार मनोज द्विवेदी, किरन द्विवेदी, संजीव वर्मा, राम तेज वर्मा, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
