कबड्डी व दौड़ में अव्वल छात्रों को मिला मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बाबागंज के संत सहजबन इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई
इटियाथोक, गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बाबागंज के संत सहजबन इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई।खेल प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर दौड़ व कबड्डी खेल का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को अवसर दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी की निगरानी में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शुक्ल,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामराज, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा शौनक शुक्ल, जितेंद्र मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष यूटा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र व मंत्री राकेश यादव, चंद्र प्रकाश वर्मा, अभय सिंह आदि बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बुनियादी खेलकूद में भी आगे रहना जरूरी है। ताकि भविष्य में खेल के क्षेत्र में भी गांव की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।
*इन्होंने मारी बाजी*
प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे बेनीपुर के गुड्डन प्रथम, रमवापुर नायक के जाबरीन द्वितीय, सरकारी ग्रंट की मालती तृतीय।बालक वर्ग मे फरेंदी के रोहित प्रथम, गनवरिया के रिहान् द्वितीय, दूल्हमपुर के ऋषभ तृतीय।उच्च प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे बरईपारा की लक्ष्मी प्रथम, सेखुई की अमीना खातून द्वितीय, लोहसीसा की रजनी तृतीय। बालक वर्ग में सेखुई के अभय प्रथम, मेहनौन के चमन द्वितीय, बस्ती के आशिफ तृतीय।प्राथमिक स्तर के लंबी कूद बालक वर्ग मे फरेंदी के रोहित प्रथम, रमवापुर नायक के अमन द्वितीय, बेनीपुर के नारायण कुमार तृतीय। बालिका वर्ग मे रमवापुर नायक की जाबरीन प्रथम, सरकारी ग्रंट की आरती द्वितीय, कोनिया बनकट की आफरीन तृतीय। उच्च प्राथमिक स्तर के लंबी कूद बालक वर्ग मे बिहुरी के नरेंद्र प्रथम, लोहसीसा के महेश द्वितीय, सेखुई के अभय तृतीय। बालिका वर्ग मे बरईपारा की कोमल प्रथम, सिंहवापुर की मोनिका द्वितीय, बिहुरी की पल्लवी तृतीय।उच्च प्राथमिक स्तर गोला फेंक बालक वर्ग मे फरेंदी के दीपक प्रथम बरईपारा के संदीप द्वितीय, सेखुई के शिवम तृतीय। बालिका वर्ग मे सेखुई की आमीना प्रथम, बरईपारा की रोली द्वितीय, लोहसीसा की नेहा तृतीय।उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी मे न्याय पंचायत सोमरही विजेता और दिखलौल उपविजेता तथा प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी मे न्याय पंचायत सोमरही विजेता और अयाह उपविजेता व बालिका वर्ग मे न्याय पंचायत सोमरही विजेता और अयाह उपविजेता, उच्च प्राथमिक स्तर चक्का फेंक बालक वर्ग मे सेखुई के शिवम प्रथम, लोहसीसा के अमित द्वितीय, फरेंदी के सूरज तृतीय तथा बालिका वर्ग मे सेखुई की आमिना प्रथम बरईपारा की रोली द्वितीय, सिंहवापुर की मोनिका तृतीय,उच्च प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभय तृतीय ,उच्च प्रा. स्तर के 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग मे सेखुई की अमीना प्रथम, घीहा पुरवा की सविका द्वितीय, लोहसीसा की मोहिनी तृतीय तथा बालक वर्ग मे नरेंद्र प्रथम, राजकुमार द्वितीय जगदीश तृतीय स्थान प्राप्त किया।अभिलेखन समिति वैभव त्रिपाठी, युनुस खां रहे।प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विश्व जीत यादव की देख-रेख मे संपन्न हुई।