इटियाथोक,गोंडा। सदाशिव इंटर कालेज में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की आंख व दांत का परीक्षण किया।सभी को संचारी रोगों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।तत्पश्चात बालिकाओं के बीच मेहंदी और आर्ट की प्रतियोगिता कराई गई।वंदना रावत और मनीष चौहान अव्वल रहे।विजई छात्रों को प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया।डॉ.दीक्षा सिंह डॉ.पुष्पेंद्र मिश्र,फार्मासिस्ट अनिल मिश्र, निजाम अहमद,पंकज त्रिपाठी,अखिलेश कुमार, प्रदीप पटेल, शाकिर अली,राजेश्वर मौर्य,सुनीता देवी सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।