शांतिपूर्वक हुआ मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
थाना प्रभारी शेष मणि पांडे दलबल के साथ मौजूद रहे।
इटियाथोक,गोंडा। शारदीय नवरात्रि में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार देर शाम तक लक्ष्मणपुर लाल नगर स्थित कुआनों नदी व कस्बा स्थित बिसुही नदी के तट पर हुआ।शांतिपूर्वक विसर्जन निपटने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।इटियाथोक थाना क्षेत्र में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस शनिवार दोपहर को गाजे-बाजे के साथ निकला।बिसुही व कुआनों नदी के तट पर विसर्जन के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड, करुवा पारा, हरैया झूमन, परसिया बहोरीपुर, बगाही, पारासराय आदि ग्रामों में स्थापित स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को ट्राली पर सजाकर भव्य जुलूस के साथ डीजे के धुनों पर नव युवक थिरकते हुए बिसुही नदी के सेतु तक ले गए और प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
वहीं लखनी पुर,सरकांड, जयप्रभा ग्राम,बरेली विश्रामपुर, बसंतपुर राजा,कलेना आदि ग्रामों में स्थापित प्रतिमाओं को कुआनों नदी में विसर्जित किया गया।देर शाम तक यहां विसर्जन होता रहा।जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए।भारी संख्या में भक्तगण जुलूस में शामिल थे।प्रतिमा विसर्जन जुलूस का जगह-जगह आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया और प्रसाद का वितरण हुआ।इस दौरान थाना प्रभारी शेष मणि पांडे दलबल के साथ मौजूद रहे।