महिला ने जेठ पर लगाया पति के हिस्से की जमीन हड़पने का आरोप
अपना हिस्सा पाने के लिए छोटे भाई की पत्नी कई दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुकी
इटियाथोक,गोंडा। 30 साल पहले मां के नाम से बैनामा कराई गई जमीन बड़े भाई ने अकेले हड़प ली। अपना हिस्सा पाने के लिए छोटे भाई की पत्नी कई दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुकी है।आरोप है, दबंग अब उसी विवादित भूमि पर निर्माण करा रहे हैं।कोई हल नहीं निकलने पर महिला ने थाने में तहरीर दी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई बहलोलपुर की रहने वाली पप्पी श्रीवास्तवा पत्नी बृजेंद्र बहादुर ने थाने में तहरीर दी।पप्पी के मुताबिक 1994 में उसकी सास जावित्री देवी ने गोंडा-बलरामपुर हाईवे के बगल (18×9) फीट का प्लाट खरीदा था।जावित्री देवी के मृत्यु के बाद भूमि के असली वारिसान उनके दोनो बेटे विजय बहादुर व बृजेंद्र बहादुर हैं।महिला ने बताया कि उसके पति बृजेंद्र बहादुर रोजगार के सिलसिले में पंजाब प्रांत के जालंधर शहर में रहते है।मौका पाकर उनके जेठ ने अकेले ही पूरी जमीन हड़प ली है।जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उक्त भूमि को एक अन्य व्यक्ति के नाम से विक्रय कर दिया है।पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि दबंगों द्वारा उक्त भूमि पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।मना करने पर विपक्षी एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।