Uncategorised
मकान गिरने से गरीब परिवार आया खुले आसमान के नीचे
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
इटियाथोक,गोंडा।बसालत पुर गांव में रविवार देर रात एक मकान भर-भरा कर गिर गया, जिसके नीचे दबकर गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया।गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के गांव बसालत पुर निवासी तुलाराम परिवार के साथ कच्चे घर में रह रहा है।बताया जाता है, पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से घर में काफी नमी आ गई थी।जिसके कारण रविवार रात को दीवार सहित पूरा मकान धराशाई हो गया।गृह स्वामी के मुताबिक घर में रखे कपड़े और खाने का सामान आदि खराब हो गए हैं।मकान गिरने के कारण परिवार भी खुले आसमान के नीचे आ गया है।तुलाराम ने बताया, कि वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन कर रहा है।उसका मकान पीएम आवास योजना में पास हो चुका है, लेकिन अभी तक उसकी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, जिस कारण से वह मकान नहीं बना पा रहा है।ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल सिंह ने जल्द से जल्द मुआवजा देने के साथ ही धनराशि आवंटित कराने की मांग प्रशासन से की है।