क्राइम
घर में घुसे चोरों ने उड़ाए नकदी व जेवर
गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है

खरगूपुर,गोंडा। थाना क्षेत्र के बलहीजोत गांव में मंगलवार की देर रात दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने जेवरात व नौ हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया।सुबह गृह स्वामी को जब इस घटना के बारे में पता चला तो थाने पर जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र के बलहीजोत गांव निवासी संतोष तिवारी परिवारीजनों के साथ बीती देर रात में खाना खाने के बाद सो गए।रात में दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा लिया।
