मछली कारोबारी का नहर के किनारे गड्ढे में मिला शव,रविवार शाम से ही था लापता,जांच में जुटी पुलिस…..
प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नहर पटरी के उस पार गड्ढे में उतराता मिला।युवक मछली बेंच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।बताया जाता है, वह रविवार देर शाम से ही लापता था।घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया।वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के धर्मेई गांव निवासी उमेश कश्यप (38) पुत्र श्रीराम थाना क्षेत्र के ही सत्ताइस नंबर चौराहे पर मछली बेचने का कारोबार करते थे।
…. फाइल फोटो, मृतक उमेश कश्यप………
मछली के व्यापार से ही उमेश के परिवार का भरण पोषण हो रहा था। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को उमेश के घर न लौटने पर उसकी तलाश करने लगे।कुछ देर बाद उसकी साइकिल,जूता और मोबाइल फोन घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर मिला।परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने परिजनों के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी थी।सोमवार को परिजन युवक की तलाश करते हुए निकले थे। तभी थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत कुकुरिहा के मजरा तीत गांव करूवा पारा के पास सरयू नहर पटरी के उस पार गड्ढे में एक शव उतरवाता मिला।ग्रामीणों ने इसकी सूचना इटियाथोक पुलिस को दी।शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान धर्मेई गांव निवासी उमेश कश्यप (38) के रूप में हुई।
मृतक के शरीर पर अंडरवियर को छोड़कर कोई कपड़ा मौजूद नहीं था।सारे कपड़े बाहर अस्त-व्यस्त हालत में पड़े हुए थे।मृतक के पैंट की जेब से तीन हजार छह सौ सत्तर रुपये पुलिस ने बरामद किया हैं।परिजनों ने खबर लिखे जाने तक कोई आरोप नहीं लगाया है।प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।