Uncategorised
पंजीकृत किसानों को सब्सिडी पर मिल रहा बीज
अनुदान के साथ मिल रहा गेहूं मटर, चना व मसूर का बीज
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड अंतर्गत राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों को गेहूं के साथ सरसों, मटर, चना, मसूर आदि का बीज उपलब्ध है।यह बीज पंजीकृत किसानों को अनुदान के साथ दिया जा रहा है।सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन ने बताया,कि रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है।
किसानों ने फसल की बुआई करने की तैयारी शुरू कर दी है।ऐसे में कृषि विभाग किसानों को सरसों/लाहा (प्रजाति गिरिराज, पूसा मस्टर्ड-32, आरजीएन), तोरिया/लाही (प्रजाति उत्तरा),चना, मटर मसूर, गेहूं (डीबी डब्ल्यू 303, डब्ल्यू एच 1270) की उन्नतशील प्रजातियां उपलब्ध हैं।साथ बीज एवं भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा, ब्यूवेरिया वेशियाना, राइजोबियम कल्चर, एजेटोबैक्टर पी.एस.बी. और भूमि सुधार हेतु जिप्सम भी अनुदान पर उपलब्ध है।क्षेत्र के किसान भाई आकर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।